भाजपा नेता नंदकुमार साय का सड़क दुर्घटना, DGP से शिकायत
बोल छत्तीसगढ़,बिग ब्रेकिंग। सड़क हादसे में बाल-बाल बचे बीजेपी नेता डॉ.नंदकुमार साय, मोटरसाइकल से टक्कर के बाद कार हुई क्षतिग्रस्त
कमजोर सुरक्षा रायगढ़ में फ्लो टीम नही मिली पुलिस पर भड़के डॉक्टर नंद कुमार साय डीजीपी से करेगे शिकायत
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रायगढ़ में आज बीजेपी नेता पूर्व राष्टीय अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति आयोग भारत सरकार नंदकुमार साय (Nandkumar Sai ) की कार सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में नंदकुमार साय को किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई. ये सड़क हादसा (Road Accident) तब हुआ जब नंदकुमार साय अपने कार से रायपुर से अपने गृह निवास जशपुर के लिए जा रहे थे. तब रायगढ़ के बड़गड़ के पास दो वाहन सवार शराबी अचानक से आगे आकर इनोवा कार को सामने से ठोक दिया। इस बीच बड़ी हादसा होते बच गया ।
इस बीच साय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कमजोर सुरक्षा रायगढ़ में फ्लो टीम नही मिली इस वजह से बार बार प्रदेश के अलग अलग जिलों में होती है हादसा 2 हफ्ते पहले ही क्षतिग्रस्त हुई थी कार पुलिस पर भड़के डॉक्टर नंद कुमार साय डीजीपी से करेगे शिकायत।
आपको बता दे y+ की सुरक्षा में आते है नंद कुमार साय