स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़चुनावराजनीति

भाजपा संवारेगी छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य:अरुण साव…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश की प्रतिभासम्पन्न युवा शक्ति के साथ कदम-कदम पर किए गए छलावे को लेकर कांग्रेस की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते से लेकर रोजगार तक, प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर खेल के मैदान तक हर जगह युवाओं के साथ छल-कपट की जो मिसाल कांग्रेस सरकार ने पेश की है, उससे युवाओं में गहन आक्रोश नजर आ रहा है और मतदान के प्रथम चरण में इसका साफ संकेत मिल रहा है। साव ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा का सम्मान कर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प भाजपा ने लिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में युवाओं के सर्वतोमुखी विकास के लिए काफी कार्य हुए थे। भाजपा शासनकाल में अल्पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए 27 जिलों में लाइवलीहुड कॉलेज शुरू किए। छत्तीसगढ़ कौशल के अधिकार’ को मौलिक प्रावधान के साथ ‘छत्तीसगढ़ युवाओं के कौशल विकास का अधिकार अधिनियम पारित करने वाला 2013 में देश का पहला राज्य बना।

भाजपा के कार्यकाल में कई खेल बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू और पूरी की गई। साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत 2023 तक छत्तीसगढ़ में कुल 85,083 कर्मचारियों के साथ 2,949 प्रतिष्ठान लाभान्वित हुए हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत कुल 56,028 ग्रामीण युवा लाभान्वित हुए हैं। सन 2023 तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के तहत कुल 82,560 युवाओं को रोजगार मिला था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने पाँच साल के शासनकाल में युवाओं के साथ धोखाधड़ी करके उन्हें केवल ठगने का काम किया है। कांग्रेस ने पीएससी घोटाला कर छत्तीसगढ़ के योग्य उम्मीदवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। भाजपा सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए काम किया था, वहीं कांग्रेस सरकार के उदासीन रवैया अपनाने के कारण स्टेडियमों की हालत बदतर हो गई है।

भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप शुरू की थी और कांग्रेस ने इसे बंद कर दिया है। साव ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प है कि भाजपा की सरकार दो वर्षों में प्रदेश के 1 लाख शासकीय पदों पर भर्ती सुनिश्चित करेगी। इसी तरह नगरनार स्टील प्लांट में 1 लाख पदों पर स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान करने के अलावा भाजपा “छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना” के तहत प्रदेश में युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याजमुक्त ऋण प्रदान करेंगे, जिससे 6 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में पी.एस.सी. और व्यापमं जैसी सभी प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने हेतु यूपीएससी की तर्ज पर वार्षिक कैलेंडर की शुरुआत करेंगे एवं हर ब्लॉक में कम-से-कम एक परीक्षा केंद्र स्थापित करेंगे। कांग्रेस शासनकाल में सामने आईं पीएससी की गड़बड़ियों की जाँच कराई जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। साव ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ के लाइवलीहुड कॉलेजों में कला स्टूडियो स्थापित कर राज्य के ‘डिजिटल इंफ्लुएंसर्स’, कंटेंट क्रिएटर्स और आर्टिस्ट समुदाय को सशक्त करने और आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। हम छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना” को पुनः लागू कर कॉलेज छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप एवं टेबलेट प्रदान करेंगे। इसी तरह भाजपा सरकार राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं जीतने में मदद करने और उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु रायपुर में एक अत्याधुनिक ओलंपिक प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि भाजपा सरकार ब्लॉक स्तर पर शासकीय खेल मैदानों में उच्च स्तरीय खेल उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्य करेंगे। हम प्रत्येक जिले के लोकप्रिय खेलों के लिए जिलास्तरीय खेल अकादमियों की स्थापना कर महत्त्वाकांक्षी प्रतिभाओं को प्रोफेशनल कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। ‘छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत कर पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित एवं उन्नत करेंगे।

इसी तरह सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में कुल 5 बहुउद्देश्यीय स्टेडियम स्थापित कर पारंपरिक खेलों की मेजबानी और प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान करेंगे। साव ने कहा कि भाजपा प्रत्येक ब्लॉक में एस्ट्रोटर्फ आधारित ओपन एयर व्यायामशालाओं का निर्माण कर स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित और खेल संस्कृति को विकसित करने के लिए संकल्पित है। हम ‘छत्तीसगढ़ खेल रत्न खोज अभियान’ की शुरुआत कर प्रदेश को खेल के केंद्र में बदलने हेतु पहल करेंगे और इसके तहत रायपुर में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि एक ‘प्रतिभा खोज कार्यक्रम’ शुरू कर हर साल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें ₹75,000 की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। एक नई खेल नीति 2024 के तहत ग्रामीण स्तर से पारंपरिक खेलों के लिए आधारभूत संरचना प्रदान की जाएगी एवं प्रत्येक सरकारी विद्यालय में मानक खेल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साव ने कहा कि हम प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता देंगे।

भाजपा सरकार प्रदेश में ‘प्रशिक्षुता संवर्धन योजना’ (अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम) की शुरुआत कर युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित करेगी एवं मासिक वेतन के रूप में आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी। भाजपा सरकार मान्यता प्राप्त राज्य एवं जिला खेल संघों की नियमित सालाना अनुदान राशि एवं खेल प्रतियोगिता आयोजन हेतु प्रदान की जाने वाली राशि समय पर प्रदान करने और प्रदेश में खेल दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट खेल अलंकरण समारोह का पुनः आरम्भ करने के लिए भी संकल्पित रहेगी।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button