देश दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज LIVE: समंदर में उतरे भारत के 3 योद्धा, दिल्ली में केजरीवाल-प्रवेश वर्मा का नामांकन
देश दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज LIVE: समंदर में उतरे भारत के 3 योद्धा, दिल्ली में केजरीवाल-प्रवेश वर्मा का नामांकनदिल्ली में आज सरगर्मी से भरा दिन है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और उन्हें टक्कर दे रहे प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. दिल्ली में धीरे-धीरे चुनावी रण सज रहा है. वहीं मुबंई में आज नौसेना के तीन योद्धा समंदर में उतरे. पीएम मोदी की मौजूदगी मे नौसेना के डॉकयार्ड में नौसेना के आईएनएस सूरत (INS Surat), आईएनएस नीलगिरी (INS Nilgiri) और आईएनएस वाघशीर (INS Vaghsheer) राष्ट्र को समर्पित किए गए. पीएम मोदी (PM Modi) सुबह-सुबह ही दिल्ली से मुंबई में नौसेना के डॉकयार्ड पहुंचे. तीनों के कमिशनिंग के मौके पर उन्होंने चीन की इशारों में संदेश भी दिया और दुनिया को भारत का विजन समझाया कि कैसे इंडिया विस्तारवाद नहीं, विकासवाद में यकीन करता है. जानिए देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें….