स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर : विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी दिवंगत रमेश मोदी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कल सिंधु भवन में किया गया.श्रद्धांजलि सभा में सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक महंत रामसुंदर दास, संघ के प्रांत संघचालक डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, व्यवसायी सरल मोदी, भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक, रामजन्मभूमि न्यास के चंपत राय उपस्थित थे.
सभा की शुरूआत दिवंगत रमेश मोदी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, शांति पाठ के साथ हुई. तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों ने मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रमेश मोदी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने रमेश मोदी को याद किया और पुरानी यादें ताजा की .पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने कहा कि रमेश मोदी अपने आप में एक संस्था की तरह थे. उनके समय हर समस्या का समाधान था. भाजपा सरकार के दौरान कई ऐसे अवसर आए जब मैंने उनसे सलाह ली और उन्होंने कभी निराश नही किया.
विधायक महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कार्मस के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने भी श्री मोदी को शब्द श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रांत संघचालक डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना ने कहा कि रमेश मोदी जी संघ परिवार के अभिभावक थे. उन्होंने राष्ट्रीय विचार पर काम करने वाले लोगों के साथ मिलकर काम किया. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि संगठनों के लिए काम किया और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं. रायपुर में विश्व हिंदू परिषद के पंडरी स्थित कार्यालय के निर्माण भी रमेश मोदी के परिश्रम का परिणाम है. वो असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे.
जानते चलें कि रमेश मोदी विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के साथ ही व्यापारी संगठन से भी जुड़े रहे। कॉमर्स ऑफ चैंबर के संरक्षक भी रहे। 14 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका निधन हो गया था।मोदी के सुपुत्र व्यवसायी सरल मोदी ने आश्वस्त किया कि पिताजी की तरह ही पूरा परिवार संगठन के लिए हमेशा तत्पर रहेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी ने किया तथा आभार व्यवसायी सरल मोदी ने जताया. इस अवसर पर सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव, संघ प्रचारक विजय देवांगन, भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा, भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, गौरी शंकर श्रीवास, भाजपा नेता पुरंदर मिश्रा, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी सहित अनेक महानुभाव उपस्थित थे.