कैंडी क्रश को लेकर भूपेश बघेल पर बृजमोहन अग्रवाल ने साधा निशाना…
रायपुर , 12 अक्टूबर 2023 : भाजपा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश (Candy Crush) खेलती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उनपर जमकर तंज कसा. इस बीच पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भौंरा, पिट्ठूल और कैंडी क्रश खेलने के लिए घर में बिठाने वाली है। जनता समझ गई है। वे सिर्फ जनता का शोषण, अन्याय व अत्याचार कर रहे हैं। कांग्रेस राज में हर कोई भयभीत है। कहते हैं कि रोम में आग लग रही थी और नीरो बंशी बजा रहा था। वैसे ही भूपेश बघेल का हाल हो गया है।
भूपेश बघेल के परिवारवाद के आरोप पर बृजमोहन ने कहा कि बीजेपी में योग्य व्यक्ति को टिकट दी जाती है। कांग्रेस में चमचों को टिकट दी जाती है। सीएम के आरोप पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मानसिक दिवालियापन किसका है, किस पर भरोसा उठ गया, उस पर बात करनी चाहिए। बघेल आपके अन्याय का जवाब अब जनता देगी।
नक्सल इलाके में टारगेट किलिंग की आशंका पर बृजमोहन ने कहा कि चुनाव आयोग ने अतिरिक्त फोर्स मांगी है। पूर्व मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि किसी भी दल के हो, उसको सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।
कैंडी क्रश मेरा फेवरेट – सीएम बघेल
भूपेश बघेल ने इससे पहले ट्विटर पर कैंडी क्रश खेलती हुई तस्वीर खुद शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”पहले बीजेपी को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं. अब बीजेपी को उससे भी एतराज है. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर गया हूं, वो भी जारी रहेगा.”