bus passengers death : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को मारी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, 8 यात्री की मौत


डेस्क। bus passengers death भीषण सड़क हादसे में बस सवार आठ लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे की है। बस बरेली से हिमाचल प्रदेश जा रही थी।
bus passengers death बस में सवार थे 70 लोग
घटना अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग 344 चंडीगढ़ यमुनानगर की है। बताया जा रहा है कि ककड़ माजरा गांव के पास बस सड़क पर खड़ी थी। उसे पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। bus passengers death ट्रेलर में लोहे की चादर रखी थी। वहीं बस में 70 लोग सवार थे।
फॉलो करें क्लिक करें


जोरदार टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 लोगों के शव नारायणगढ़ अस्पताल में रखे हैं। दो शव पंचकूला के अस्पताल में हैं।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/hekani-jakhalu-created-history-the-first-woman-legislator-in-the-state-after-60-years/
One Comment