स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

मार्केट में आया CBSE 10th Fail Chaiwala, टाई लगाकर बेचता है चाय, यूजर्स बोले- सही समय पर शुरु कर दिया बिजनेस

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

मार्केट में आया CBSE 10th Fail Chaiwala, टाई लगाकर बेचता है चाय, यूजर्स बोले- सही समय पर शुरु कर दिया बिजनेसCBSE 10th Fail Chaiwala: अबतक इंटरनेट पर बहुत से चायवाले वायरल हो चुके हैं. कोई MBA करके चाय बेच रहा है, तो कोई ग्रेजुएट होकर चाय बेच रहा है. इसी लिस्ट में अबत एक नया चायवाला शामिल हो गया है. जिसने MBA या ग्रेजुएशन तो नहीं किया लेकिन 10वीं फेल है. वो सीबीएसई से. दरअसल, इस लड़के की टी स्टॉल पर लिखा है- सीबीएसई 10वीं फेल चायवाला. यही वजह है कि इस लड़के की टी स्टॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि यह लड़का आम चायवालों की तरह चाय नहीं बेचता बल्कि, फॉर्मल पैंट-शर्ट पहनकर और टाई लगाकर चाय बेच रहा है. इंटरनेट पर वायरल होते है लोगों ने इस अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. बुहत से यूजर्स ने तो इसे देखने के बाद बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.वायरल हो रही इस रील में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक टी स्टाल है, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है-  CBSE 10th Fail Chaiwala. स्टॉल पर एक लड़का चाय बनाता दिखाई दे रहा है, जिसने सफेद शर्ट पहनी है और काले रंग की टाई लगा रखी है. वो चाय बना रहा है और फिर लोगों को सर्व कर रहा है. हालांकि, उसकी चाय के बारे में लोगों ने अभी तक कुछ नहीं बताया लेकिन उसकी चाय की दुकान का नाम लोगों के बीच छाया हुआ है.देखें Video:View this post on InstagramA post shared by Saurabh Prajapati (@lucknowi_sallu)इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lucknowi_sallu नाम के अकाउंट शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 59 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख 27 हज़ार बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर मज़े ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता भी ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब नर्सरी फेल वाला भी आएगा. दूसरे यूजर ने लिखा- भाई सही समय पर तूने काम शुरू कर दिया मां-बाप का पैसा बर्बाद नहीं किया. तीसरे यूजर ने लिखा- तुम्हें अभी पढ़ाई करनी चाहिए थी. ये Video भी देखें:  

इस लड़के की टी स्टॉल पर लिखा है- सीबीएसई 10वीं फेल चायवाला. यही वजह है कि इस लड़के की टी स्टॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button