Quick Feed

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 2025-26 शैक्षणिक वर्ष से स्कूली पाठ्यक्रम में सीबीएसई पैटर्न लागू 

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 2025-26 शैक्षणिक वर्ष से स्कूली पाठ्यक्रम में सीबीएसई पैटर्न लागू Maharashtra Government Schools Follow CBSE Pattern: महाराष्ट्र सरकार ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष से अपने स्कूली पाठ्यक्रम में सीबीएसई पैटर्न लागू करने का फैसला किया है. इस फैसले की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने की. मंत्री ने कहा, “सीबीएसई पैटर्न शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 से लागू किया जाएगा और सरकार ने राज्य में छात्रों की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है.” उनकी यह घोषणा संचालन समिति द्वारा स्कूली शिक्षा विभाग के संबंध में राज्य पाठ्यक्रम रूपरेखा को मंजूरी दिए जाने के कुछ दिनों बाद आई है. JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेकसरकार के इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा शासित स्कूलों को सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. सीबीएसई के तहत पाठ्यपुस्तकें 1 अप्रैल तक मराठी भाषा में उपलब्ध करा दी जाएंगी.सीबीएसई पैटर्न दो चरण में लागू होगामंत्री के अनुसार, राज्य में , किया जाएगा. पहले चरण में कक्षा 1 में सीबीएसई पैटर्न लागू किया जाएगा और आने वाले वर्ष में शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों को सीबीएसई पैटर्न के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. अगले वर्ष से दो चरणों में शेष कक्षाओं में सीबीएसई पैटर्न अपनाया जाएगा. REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखेंमहाराष्ट्र के इतिहास, भूगोल का हिस्सा बने.शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि सीबीएसई पैटर्न को अपनाते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महाराष्ट्र का इतिहास, भूगोल और मराठी भाषा पाठ्यक्रम का हिस्सा बने. वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) कक्षा 10वीं (SSC या माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र) और कक्षा 12वीं (HSC या उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र) परीक्षा का आयोजन करता है. CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा खत्म होने के साथ ही रिजल्ट का इंतजार शुरू, लेटेस्ट

CBSE Pattern: सीबीएसई के तहत पाठ्यपुस्तकें 1 अप्रैल तक मराठी भाषा में उपलब्ध करा दी जाएंगी. सीबीएसई पैटर्न दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में कक्षा 1 में सीबीएसई पैटर्न लागू किया जाएगा और आने वाले वर्ष में…
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button