प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

cg berojgari bhatta : चुनाव के पहले बेरोजगारों की आई याद ! सीएम भूपेश ने 4 युवाओं को सौंपा भत्ता स्वीकृति आदेश

रायपुर। cg berojgari bhatta मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले शनिवार (1 अप्रैल) को बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश सौंपा। ये चारों युवा रायपुर के रहने वाले हैं। इनमें दो गुढ़ियारी से, एक मोवा और एक बोरिया रोड के रहने वाले हैं।

cg berojgari bhatta कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में किया था वादा

cg berojgari bhatta कांग्रेस ने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। लंबे समय से प्रदेश में यह मुद्दा छाया रहा है। चुनाव नजदीक आते ही सीएम ने 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था। इस बार बजट में बेरोजगारी भत्ते के लिए राशि का प्रावधान किया गया था। सीएम ने चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश सौंपा। इनमें दीपक निषाद, कुनाल साहू, मुक्तेश्वरी और पूजा चंद्रवंशी शामिल हैं।

cg berojgari bhatta
cg berojgari bhatta

इन बेरोजगारों को मिला भत्ता स्वीकृति आदेश

बता दें कि cg berojgari bhatta पूजा चंद्रवंशी बीएड कर रही है। वह टीचर बनना चाहती हैं। युवाओं ने कहा कि उन्हें हर महीने 2500 रुपए मिलने से पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी।

मोवा निवासी मुक्तेश्वरी बीपीएड कर रही हैं। वे फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहती है।

फॉलो कारों क्लिक करो

बोरिया रोड कृष्णानगर निवासी दीपक निषाद ग्रेजुएट हैं। सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं। दीपक के मुताबिक हर महीने 2500 रुपए मिलने से सिविल सर्विसेस की कोचिंग, किताबें खरीदने में मदद मिलेगी।

वहीं विकास नगर गुढ़ियारी निवासी कुनाल साहू बीसीए कर रहे हैं और इसी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं।

बेरोजगारी भत्ता योजना शुभारंभ के अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, एसीएस सुब्रत साहू, सचिव आर। प्रसन्ना और रोजगार विभाग के डायरेक्टर अवनीश शरण मौजूद थे।

विपक्ष का आरोप- बेरोजगारी नहीं ये चुनावी भत्ता है

अब देखन वाली बात है कि प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता के कड़े नियम के बाद कितने युवाओं को इसका लाभ मिल पाता है। और कितने दिनों तक मिलता है। वहीं विपक्ष का आरोप है कि राज्य सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे पूरी करने में नाकाम है। चुनाव में आते देख इन्हें बेरोजगार युवाओं की याद आई है। ले जरूर ही चुनाव जनता इसे सबक सिखाएगी।

इसे भी पढ़े- share market today यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button