बिलासपुर संभागचुनावछत्तीसगढ़राजनीति
Cg Election 2023 लोरमी की जनता के मन में क्या है? झाफल, डिंडौरी, अचानकमार, अखरार क्षेत्र के लोगों का क्या है कहना देखें वीडियो
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
मुंगेली। Cg Election 2023 छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 17 नवम्बर को होने जा रहे है। BJP कांग्रेस सहित सभी दल जोरों से तैयारी में लगे हुए हैं। प्रचार का सिलसिला भी थम चुका है। वोटिंग से पूर्व पार्टियां जीत का दांवा कर रही हैं।
लेकिन जीत किसकी यह तो रिजल्ट वाले दिन 3 दिसंबर को ही पता चलने वाला है। लेकिन लोरमी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो सागर सिंह और भाजपा प्रदेश अरुण साव में जमकर टक्कर की बात क्षेत्रवासियों के द्वारा की जा रही है।
लोरमी की जनता का कहना है कि हमें क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए मतदान करना है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि जितने वाले प्रत्याशी और जो क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सके ऐसे नेता को क्षेत्र का विधायक बनाना है।
देखें वीडियो किसका है लोरमी में माहौल