छत्तीसगढ़
CG News: राउरकेला पुलिस ने 10 अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगों को दबोचा, 23 खातों के 1.41 करोड़ रुपये फ्रीज

राउरकेला साइबर थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया। मास्टरमाइंड किशन अग्रवाल समेत 10 आरोपित गिरफ्तार हुए। गिरोह “ट्रेड नाउ” ऐप से ठगी करता था। दुबई से नेटवर्क संचालित होता था। 1.41 करोड़ की ठगी उजागर हुई और 176 खातों की जांच जारी है।