CG PM Awas : पीएम आवास पर सदन गरम, मंत्री चौबे ने दिया ऐसा जवाब, विपक्ष ने कर दिया हंगामा
रायपुर। CG PM Awas विधानसभा में सोमवार प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे पर सही जवाब नहीं देने का आरोप लगाया। मंत्री ने स्वीकार किया कि कोरोना काल में राज्यांश नहीं दे पाए थे। जो भी पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें आवास दिलाएंगे।
CG PM Awas पुन्नूलाल मोहले ने किया सवाल
CG PM Awas विपक्ष की ओर से पुन्नूलाल मोहले ने गरीबों को घर मुहैय्या कराने को लेकर राज्य सरकार ने सवाल किया कि कितने लोगों को राज्य सरकार ने अब तक आवास बनाकर दिए हैं। वहीं शिवरतन शर्मा, धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक ने सप्लीमेंट्री सवाल किया। इसे लेकर मंत्री चौबे के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि मंत्री घुमा-घुमाकर जवाब दे रहे हैं।
फॉलो करें क्लिक करें
विपक्ष बार-बार ये कहता रहा का राज्य सरकार ने गरीबों के लिए जितने आवास देने की बात कही थी, उसे पूर्ण नहीं किया। शिवरतन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने आवास को लेकर सदन में गलत जानकारी दी है। आवास केलिए कितनी राशि स्वीकृत की गई है।
बजट में राशि का प्रावधान
जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि CG PM Awas बजट में भी आवास की राशि का प्रावधान किया है। इससे पहले मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 88,764 हितग्राहियों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, 62,336 अपूर्ण है, तथा 2,36,815 आवास अप्रारंभ है। वित्तीय संसाधन की कमी के कारण आवास में देरी हो रही है।
इससे पहले पुन्नूलाल मोहले ने सवाल किया था कि सर्वे सूची 2011 के अनुसार, प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए ग्रामों को क्या पुनःसूची में शामिल किये जाने हेतु शासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है? शहरी एवं ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2019-20 से 2022-23 के लिये केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ को कितने आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/amritpalsingh-khalistan-supporter-absconding-78/
देखिए वीडियो-