छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
cg weather alert : छत्तीसगढ़ में 2 दिन बारिश की चेतावनी, आकाशीय बिजली की भी आशंका


रायपुर। cg weather alert छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन से आंधी के साथ बारिश हो रही है। रविवार शाम को रायपुर, भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव समेत कई जिलों में तेज वर्षा हुई। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दो दिन के लिए भी चेतावनी जारी की है। आसमान काले बादल और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
cg weather alert रबि फसल व सब्जी को नुकसान
cg weather alert असमय बारिश के कारण रबी फसल गेहूं, मसूर इत्यादि दलहन जो कटकर खेतों में रखे हुए हैं, वो खराब होंगे। टमाटर, गोभी, लौकी, करेला और भाजी सहित सभी सब्जियों को इस बारिश और ओले के खासा नुकसान पहुंचा है। तेज बारिश और ओले गिरने के कारण आम की पैदावार भी प्रभावित होगी।


फॉलो करें क्लिक करें
आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र से आ रही नमी के कारण राज्य में मौसम बदला हुआ है। प्रदेश में कल 20 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/amritpalsingh-khalistan-supporter-absconding-78/
देखिए वीडियो-