स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

चंदू चैंपियन OTT पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकेंगे कार्तिक आर्यन की फिल्म

चंदू चैंपियन OTT पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकेंगे कार्तिक आर्यन की फिल्मChandu Champion OTT: प्राइम वीडियोने बायोग्राफिक स्पोर्ट्स ड्रामा चंदू चैंपियन की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है. कबीर खान निर्देशित फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े की भी अहम भूमिकाएं हैं. यह फिल्म आज यानी 9 अगस्त को भारत और 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है. चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की सच्ची कहानी को सभी के सामने पेश करती है, जो 1965 के भारत-पाक वॉर में सैनिक थे और इस दौरान वह घायल हो गए थे. हालांकि, कई बड़ी चुनौतियों का सामना करने के बाद भी पेटकर ने कई स्पोर्ट्स में चैंपियन बन कर 1972 में भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया. चंदू चैंपियन के डायरेक्टर कबीर खान कहते हैं, ‘कॉन्सेप्ट से लेकर फाइनल एडिट तक, ये फिल्म एक लेबर ऑफ लव रहा है. कभी-कभी कहानियां हमें मिलती हैं, और मैं लकी हूं कि ये कहानी मिली है. ये एक इंस्पायरिंग कहानी है एक ऐसे आदमी की जो कभी हार नहीं मानता. हम इसे सेलिब्रेट करना चाहते थे और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते थे. प्राइम वीडियो की बड़ी पहुंच के साथ, हम उत्साहित हैं कि चंदू चैंपियन को दुनिया भर के दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए.’चंदू चैंपियनचंदू चैंपियन के एक्टर कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान और बड़ा बदलाव वाला यात्रा रहा. इस किरदार को समझने के लिए मैंने डेढ़ साल की कड़ी तैयारी की है. इस दौरन, मुझे शुगर बिल्कुल बंद करनी पड़ी और एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना पड़ी. उनकी सचमुच प्रेरणादायक कहानी ने मुझपर गहरा असर डाला है, और मैं कबीर सर और साजिद सर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा इस लाइफ में एक बार मिलने वाला मौका देने के लिए. ये मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है, जिसमें मैंने एक आठ-मिनट का वॉर सीन का टेक दिया है, इसके साथ ही रेसलिंग, स्विमिंग और बहुत कुछ किया है. मुझे अब तक के शानदार रिस्पॉन्स से बहुत ही खुशी महसूस हो रही है, जहां लोग इसे मेरे करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट फिल्म कह रहे हैं. ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है. अब मैं उत्साहित हूं कि प्राइम वीडियो के दर्शक चंदू चैंपियन की ताकत और दिल को अनुभव करें.’

Chandu Champion OTT: Chandu Champion OTT: प्राइम वीडियोने बायोग्राफिक स्पोर्ट्स ड्रामा चंदू चैंपियन की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है. कबीर खान निर्देशित फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button