स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

chhattisgarh earthquake : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भूकंप के झटके, डर में लोग घरों से बाहर निकले…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

सरगुजा। chhattisgarh earthquake छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए हैं। यह भूकंप प्रदेश के उतरी हिस्से अंबिकापुर और आस-पास के लोगं ने महसूस किए। स्थानीय लोगों को मुताबिक सुबह लगभग 10.30 बजे झटका आया। घर में रखे बर्तन गिर गए। भूकंप का असर ज्यादा देर तक नहीं रहा। वहीं अभी जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

chhattisgarh earthquake 8 सेकंड तक हिलती रही धरती

बताया जा रहा है कि सरगुजा के अलावा कोरिया जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। जानकारी के अनुसार, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, भटगांव इलाके में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। सरगुजा क्षेत्र में 6 से 8 सेकंड तक धरती हिलती रही। लोगों को जैसे ही भूकंप का अहसास हुआ। कई लोग भय में घरों से बाहर निकल गए।

रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता का आंकलन किया जा रहा है। शुरुआती आंकलन के मुताबिक, तीव्रता 4.1 बताई जा रही है। इसका केंद्र अंबिकापुर से उत्तर पश्चिम में 22 किलोमीट दूर भटगांव के जंगल को बताया जा रहा है।

chhattisgarh earthquake
chhattisgarh earthquake

फॉलो कारों क्लिक करो

10 महीने में 6 बार भूकंप

बता दें कि उत्तर छत्तीसगढ़ फाल्ट जोन में है। सरगुजा, कोरिया जिला संवेदनशील माना जाता है। पिछले 10 महीने में उत्तर छत्तीसगढ़ में शुक्रवार (24 मार्च) को भूकंप का छठा झटका है। हालांकि, ज्यादातर झटकों का अंतराल कम होने के कारण कई बार लोगों को इसका पता नहीं चल पाया।


-10 अक्टूबर 2022 को शुक्रवार सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकपं का केंद्र बैकुंठपुर से सात किमी की दूरी पर गेज बांध के करीब था।

-चार अगस्त 2022 को 11.57 बजे 3.7 मेग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र सूरजपुर से 11 किलोमीटर दूर भूतल से 10 किलोमीटर अंदर था।

-बैकुंठपुर से लगे सोनहत क्षेत्र में 29 जुलाई 2022 को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इस दौरान चरचा अंडर ग्राउंड माइंस में एयर ब्लास्ट होने से दर्जनभर मजदूर घायल हो गए थे। भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र में धरातल से 16 किलोमीटर की गहराई में था। 11 जुलाई को भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

-कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में तीन वर्ष पूर्व भी 4.7 मेग्नीट्यूट का भूकंप आया था।

-10 अक्टूबर 2000 को कोरबा-सरगुजा के बीच सुरता में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका व्यापक असर हुआ था। वहीं वर्ष 2001 में अंबिकापुर क्षेत्र के गोरता में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

इसे भी पढ़ें  – Misbehavior with Nankiram Kanwar : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button