राजनीतिछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh Election update : कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव डहरिया की हार, BJP प्रत्याशी गुरु खुशवंत की हुई जीत, भाजपा को 56 और कांग्रेस को 34 सीट मिले…
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को विधानसभा चुनाव में हार मिली है, बता दें कि बीजेपी के गुरु खुशवंत साहेब के सामने कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया नहीं टिक पाए और हार का सामना करना पड़ा।
गुरु खुशवंत साहेब ने करीब 16500 वोट से मंत्री शिव डहरिया को हराया है। बता दे भाजपा ने 54 और कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं पाली तानाखार सीट से गोडवाना गणतंत्र पार्टी को जीत मिली है. इस बार 90 विधानसभा सीटों में से 19 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के महिला प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
देखें किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिला
AAAP – 0.93%BJP – 46.31%BSP – 2.02%CPI – 0.41%CPI(M) – 0.04%INC – 42.17%JCCJ – 1.25%LJP – 0.00%LJPRV – 0.01%NOTA – 1.28%SP – 0.04%Other – 5.54%