STC Center छत्तीसगढ़ से नहीं हटेगा, मुरारका के निवेदन पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया आश्वासन
Table of Contents
रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार (25 फरवरी) को एक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान कैलाश मुरारका ने उनसे मुलाकात की। उन्हें छत्तीसगढ़ में खेल और तीरंदाजी की पूरी जानकारी दी। इसके अलावा उनसे STC Center (साईं ट्रेनिंग सेंटर) नहीं हटाने का निवेदन किया। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ की STC को यथावत रखा जाएगा।
STC Center के लिए वृहद इन्फ्रास्टक्चर डेव्हलप : कैलाश मुरारका
कैलाश मुरारका ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है। वायु, ट्रेन, सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। बड़ा शहर के साथ राजधानी है। यहां STC Center के लिए वृहद इन्फ्रास्टक्चर डेव्हलप एवं सुरक्षित है, जो चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल से घिरा हुआ है। आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ में तीरंदाजी एक महत्वपूर्ण खेल है। केन्द्र सरकार से अपेक्षा है आदिवासी तीरंदाजों को बढ़ावा दिया जाए।
आदिवासी इलाके के बच्चे तीरंदाज में वर्षों से मेहनत कर रहे हैं, बहुत से उपलब्धियों के रूप में मेडल प्राप्त है, और छत्तीसगढ़ STC Center में इक्यूपमेंट का हमेशा अभाव रहा है, फिर भी छत्तीसगढ़ रायपुर STC सेन्टर के तीरंदाज मेडल ला रहे है, जिसकी सूची संलग्न है। STC सेन्टर हटाने से आदिवासी क्षेत्र में निराशा होगी और यह भी संदेश जायेगा कि आदिवासी हितों की उपेक्षा हो रही है, तथा वह दिन दूर नहीं जब STC सेन्टर, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे तीरंदाज विश्व के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बनायेंगे। निवेदन है कि तत्काल STC सेन्टर में सुविधा बढ़ाने के साथ, बंद करने की प्रक्रिया को स्थगित किया जाए।
फॉलो करें क्लिक करें
इसे भी पढ़े- गृहमंत्री Amit Shah आएंगे बस्तर दौरे पर, महामंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी