मुख्यमंत्री बघेल पहुँचे सरोरा, क्षेत्रवासियों को दिए सौगात
![](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230123-WA0077.jpg)
दिलीप वर्मा तिल्दा नेवरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर हेलीकॉप्टर से तिल्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत सरोरा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में उपस्थित हुए जहां पर उन्होंने कई घोषणाएं की साथ ही किसानों से चर्चा की वह महिलाओं से चर्चा की एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल तिल्दा के छात्र-छात्राओं से भी उन्होंने चर्चा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की योजनाओं को बताया साथ ही यहां पर बता दे उन्होंने पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 के बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण व गहरीकरण की घोषणा की। साथ ही सरोरा बिनेका पहुंच मार्ग की घोषणा की। तिल्दा से सरोरा होते हुए नेशनल हाईवे मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की।मिडिल स्कूल उन्नयन की घोषणा की। खमरिया में मिडिल स्कूल की घोषणा की सरोरा में 3 बिस्तर अस्पताल की घोषणा की गई, वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में शिशुओं के लिए 50 बिस्तर के अतिरिक्त अस्पताल निर्माण की घोषणा की। सरोरा परसदा मार्ग की घोषणा की।साथ ही जोता से रणभौर मंदिर तक सड़क निर्माण व चौड़ीकरण की घोषणा की।महाविद्यालय नेवरा में सुविधा देते हुए विभिन्न विषयों की घोषणा की गई। ताराशिव में मिडिल स्कूल की घोषणा की ।
साथ ही बाईपास निर्माण के लिए भी उन्होंने कहा की इसका प्रस्ताव है। वही सिटी बस के लिए भी कोशिश की जाएगी कि बातें उनके द्वारा कही गई है ।
बता दें इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। वही सरोरा से मुख्यमंत्री बलौदा बाजार के लिए निकले साथ ही अपने हेलीकॉप्टर में पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा को तिल्दा से बलोदा बाजार लेकर गए। वहीं एक अन्य हेलीकॉप्टर में अधिकारीगण भी पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी देर यहां पर रुके व सभी से चर्चा की। चर्चा के दौरान खूब ठहाके भी लगे।
महिलाओ युवतियों ने भी अपनी बाते रखी।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, राजू शर्मा,देवव्रत नायक, उधो वर्मा, राजेंद्र साहू,राम गिंडलानी सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, एवम आई जी, एस एस पी,कलेक्टर सहित आला अधिकारी भी उपस्थित थे।