Uncategorized
मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान, इस दिन आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट…
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर , 12 अक्टूबर 2023 : देश के पांच राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चूका है. इसके साथ की आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है.
लेकिन अब लोग कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए हैं.
इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आने वाली है.बता दें कि लिस्ट में हो रही देरी को लेकर प्रत्याशियों के मन में संशय का दौर जारी है.
इस बीच पार्टी के कई नेता टिकट के लिए सीएम से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. आज भी एयरपोर्ट पर सीएम के दिल्ली रवाना होने से पहले अन्य जिलों के कई नेता उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे.
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में एक और खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी के घर चोरी हुई है. रकम भी अच्छी खासी है, लेकिन चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखा पा रहे हैं. कितने की चोरी हुई है, यह भी अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं.