स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
मुख्यमंत्री

सियोल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और ATCA प्रतिनिधिमंडल की महत्वपूर्ण भेंट, छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024–30 के अंतर्गत ICCK के साथ होगा ज्ञान व निवेश सहयोग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल स्थित एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। ATCA आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली 60 से अधिक अग्रणी कंपनियों का सशक्त औद्योगिक नेटवर्क है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ATCA प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ली जे जेंग और उनके साथ आए अधिकारियों को आमंत्रित किया कि वे अपने आगामी भारत दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ अवश्य आएँ और राज्य की निवेश संभावनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव करें।

ATCA ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ बी2बी सहयोग में रुचि जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान मौजूद हैं, जो वैश्विक स्तर की प्रतिभा उपलब्ध कराते हैं। साथ ही, ‘प्लग एंड प्ले’ इंफ्रास्ट्रक्चर और मज़बूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क छत्तीसगढ़ को ATCA के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों तथा भारत में उनके विस्तार का उपयुक्त केंद्र बना सकते हैं।

विष्णु देव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित हो रहा है और यहाँ उद्योग-अनुकूल नीतियाँ, प्रचुर प्राकृतिक संसाधन, दक्ष मानव संसाधन और मज़बूत आधारभूत ढाँचा मौजूद है। उन्होंने कहा कि आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में ATCA कंपनियों का निवेश और साझेदारी प्रदेश में नई संभावनाएँ खोलेगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और स्थानीय उद्योगों को सशक्त आधार मिलेगा।

अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सियोल में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया, जिसका आयोजन इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए असीम संभावनाओं की भूमि है। उल्लेख किया गया कि दक्षिण कोरिया भारत के शीर्ष तीन इस्पात निर्यात गंतव्यों में से एक है, और देश के अग्रणी इस्पात उत्पादक राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ इस सहयोग को और गहराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों से भरपूर है, जो ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। यहाँ पर्याप्त मात्रा में लिथियम उपलब्ध है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति और नई पीढ़ी के उद्योगों को गति देने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वैश्विक ऊर्जा संक्रमण का स्वाभाविक केंद्र बनने की क्षमता रखता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ICCK को नॉलेज पार्टनर के रूप में शामिल करने की घोषणा की और कहा कि राज्य की औद्योगिक नीति 2024–30 तकनीक, स्किलिंग और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नई दिशा देगी। उनका विश्वास है कि कोरिया की नवाचार क्षमता और छत्तीसगढ़ के संसाधनों के मेल से विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार हर निवेशक को “सिंगल विंडो क्लियरेंस”, भूमि आवंटन, आवश्यक अनुमतियाँ और सहयोगी नीतियाँ उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि दक्षिण कोरियाई कंपनियों की सक्रिय भागीदारी से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक परिदृश्य में नए अवसर पैदा होंगे और भारत–दक्षिण कोरिया औद्योगिक सहयोग नई ऊँचाई तक पहुँचेगा।

bolchhattisgarh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button