NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए
NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए NEET UG Counselling 2024 Round 1 Choice Filling: मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक आज, 16 फरवरी से स्टूडेंट को चॉइस फिलिंग करनी है. जिन कैंडिडेट्स के पास नीट यूजी 2024 वैलिड स्कोर है, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. कैडिडेट्स को अपनी पसंद के संस्थानों या मेडिकल कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन वरीयता क्रम में करना होगा. चॉइस वरीयता क्रम में होने चाहिएकैंडिडेट्स अपनी इच्छा के अनुसार जितने चाहें उतने विकल्प दे सकते हैं, हालांकि विकल्प वरीयता क्रम में ही देने होंगे. एमसीसी ने कहा कि चॉइस फिलिंग के लिए एआईक्यू (AIQ), डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, बीएससी नर्सिंग, एम्स, जिपमर, एएमयू, बीएचयू के लिए एक ही सॉफ्टवेयर होगा. एमसीसी उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और भरे गए विकल्पों के आधार पर नीट यूजी सीटों का आवंटन तैयार करेगा. रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनीउम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य रजिस्ट्रेशन फीस और 2 लाख रुपये की गैर-वापसी योग्य सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना होगा. ऑल इंडिया कोटे के 15% सीटों, दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) और अन्य जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नीट यूजी रजिस्ट्रेशन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के लिए 500 रुपये है. वहीं जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को वापसी योग्य सिक्योरिटी राशि 10,000 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा.पिछले साल के टॉप मेडिकल कॉलेजों की कट-ऑफएमबीबीएस सीट पर एडमिशन चाह रहे उम्मीदवारों के लिए टॉप मेडिकल कॉलेजों की कट-ऑफ जानना जरूरी होता है. टॉप मेडिकल कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पिछले वर्ष के नीट यूजी राउंड 1 की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक देखें-एम्स, नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 1 और क्लोजिंग रैंक 57मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 58 और क्लोजिंग रैंक 85वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 59 और क्लोजिंग रैंक 107अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड डीआर आरएमएल हॉस्पिटल की ओपनिंग रैंक 39 और क्लोजिंग रैंक 185जिपमर, पुडुचेरी की ओपनिंग रैंक 1 और क्लोजिंग रैंक 277यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 127 और क्लोजिंग रैंक 304लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 203 और क्लोजिंग रैंक 485एम्स भुवनेश्नवर की ओपनिंग रैंक 35 और क्लोजिंग रैंक 491एम्स जोधपुर की ओपनिंग रैंक 106 और क्लोजिंग रैंक 497गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ की ओपनिंग रैंक 130 और क्लोजिंग रैंक 544एम्स भोपाल की ओपनिंग रैंक 133 और क्लोजिंग रैंक 558सेठ जीसी मेडिकल कॉलेज, मुंबई की ओपनिंग रैंक 53 और क्लोजिंग रैंक 656बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात की ओपनिंग रैंक 263 और क्लोजिंग रैंक 714मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई की ओपनिंग रैंक 24 और क्लोजिंग रैंक 747