CISF को मिली पहली महिला बटालियन, मुख्यालय का स्थान चुनने की प्रक्रिया शुरू
CISF को मिली पहली महिला बटालियन, मुख्यालय का स्थान चुनने की प्रक्रिया शुरूअर्धसैनिक बलों में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ने जा रही है. गृह मंत्रालय ने अपने ऐतिहासिक फैसले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी मिल गई है. राष्ट्रीय सुरक्षा में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के लिए यह निर्णय काफी अहम है. फिलहाल सीआईएसएफ में महिलाओं की भागीदारी 7 फीसदी से अधिक है. इस नई महिला बटालियन के गठन से महिलाओं को देश की सेवा करने का हौसला और मौका मिलेगा. इससे सीआईएसएफ में महिलाओं को नई पहचान भी मिलेगी. इसको लेकर सीआईएसएफ हेडक्वार्टर ने तैयारी शुरू कर दी है. भर्ती , प्रशिक्षण और बटालियन के नए मुख्यालय के स्थान को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बल में महिलाओं को विशेष तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे अपनी जिम्मेदारियो को बेहतर तरीके से निभा सकें. इन महिलाओं के जिम्मे वीआईपी सुरक्षा, हवाई अड्डों की सुरक्षा और दिल्ली मेट्रो जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा होगी.