CKS का अभियान जारी, बूढ़ादेव के मूर्ति को तोड़ने वालों पर कार्रवाई कब
बोल छत्तीसगढ़। CKS राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग के साथ अवैध कब्जा जारी है। जिनके पास पैसा और पावर है। वे कहीं भी कब्जा कर सकते हैं और कहीं भी कॉम्प्लेक्स खड़ा कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया होना छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अभिशाप हो गया है। यह सरकार नाम मात्र के लिए छत्तीसगढ़िया होने का दावा करती है। यह सब बातें कहते हुए क्रांति सेना के सेनानी शिवेंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा CM बघेल के शासन में अन्य प्रान्त से आये अन्य देश से आये लोग छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हैं।
फॉलो करें क्लिक करें
छत्तीसगढ़ के जमीन पर कब्जा कर अपना बताते हैं। उनका आरोप है सरकार के साथ मिलकर परप्रांतीय लोग छत्तीसगढ़ में कब्जा जमा रहे हैं।
अमलीडीह का मामला, बूढ़ादेव का अपमान CKS ने किया विरोध
शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि अमलीडीह के शासकीय जमीन में आदिवासी समाज ने कई वर्षों से बूढ़ादेव की मूर्ति स्थापित कर उनका पूजा अर्चना करने का कार्य किया है। अब उस जमीन पर भू माफियों की नज़र पड़ चुकी है। भूमाफिया अपने पैसे और पावर का रौब दिखाते हुए जमीन आदिवासियों से छीनकर कब्जा करना चाहते हैं।
न्यू राजेंद्र नगर थाना में शिकायत
मामले को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सेनानियों ने न्यू राजेंद्र नगर थाने का घेराव करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। क्रांति सेना की शिकायत पर पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ, जिन्होंने बूढ़ादेव की मूर्ति खंडित की है उनके विरुद्ध मामला दर्ज नही किया है। CKS क्रांति सेना ने पुलिस को सप्ताह भर का समय दिया है।
पुलिस ने कहा है कि पहले मामले की जांच पड़ताल की जाएगी उसके बाद कार्रवाई होगी।CKS
उग्र आंदोलन की चेतावनी
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कहा है कि यदि 7 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की जाती है तो छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगी। क्रांति सेना का कहना है कि बूढ़ादेव का अपमान बर्दाश्त के बाहर है।