शिमला के रामपुर में बादल फटा, 15 से 20 लोगों के लापता होने की खबर
शिमला के रामपुर में बादल फटा, 15 से 20 लोगों के लापता होने की खबरहिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में बादल फट जाने के कारण 15 से 20 लोग लापता हो गए हैं और साथ ही पानी का बहाव भी बहुत बढ़ गया है. इस वजह से लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने और बिजली गिरने की चेतावनी दी थी. विभाग ने शुक्रवार से राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए बुधवार को ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया था. राज्य में भारी बारिश का दौर छह अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण 48 सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कुल्लू में मंगलवार को फटा था बादलबता दें कि इससे पहले मंगलवार को कुल्लू में भी बादल फटने की घटना सामने आई थी. कुल्लू जिले के तोश नाला में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में पैदल पार करने वाला एक पुल और तीन अस्थायी छप्पर बह गए हैं. कुल्लू के उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि यह घटना सुबह मणिकरण के तोश इलाके में हुई और इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.मंडी में बादल फटने से 11 लोग बहेहिमाचल के मंडी में भी बादल फटने से स्थिति खराब हो गई है. यहां बादल फट जाने के कारण तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और तेज बहाव में आए पानी में 11 लोग बह गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.उत्तराखंड में भी हो रही है भारी बारिशउत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर बीते 24 घंटे से लगातार जारी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. पहाड़ पर कई जगह स्थिति बद से बदतर हो गई है. प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सभी बरसती नाले गदेरे भी उफान पर हैं. टिहरी जनपद के घनसाली में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य के घायल होने की सूचना है. (इनपुट आईएएनएस से भी)