छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग
पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचे सीएम साय, नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में होंगे शामिल…
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुँचे है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल 19 दिसंबर से शुरू होगा और 21 दिसंबर तक चलेगा। 19 से 21 दिसंबर तक कुल 3 बैठके होंगे। विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं बताया जा रहा है कि 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा।मिली जानकारी के अनुसार यह अनुपूरक बजट 3 योजनाओं के लिए पेश होगा।
शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेंगे, जिसमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए 2500 करोड़ रुपए, पीएम आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए, महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा।