धारावी प्रोजेक्ट पर उद्धव ठाकरे के विरोध पर बोले सीएम शिंदे- बड़े बंगलों में रहने वाले नेता गरीब की तकलीफ नहीं समझते
धारावी प्रोजेक्ट पर उद्धव ठाकरे के विरोध पर बोले सीएम शिंदे- बड़े बंगलों में रहने वाले नेता गरीब की तकलीफ नहीं समझते मुंबई के धारावी प्रोजेक्ट को सियासी रंग देने पर तुले उद्धव ठाकरे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde On Uddhav Thackeray) ने पलटवार किया है. शिंदे ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि उद्धव को क्या परियोजनाओं पर रोक लगाने और उन्हें बंद कराने के अलावा भी कुछ आता है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) से और क्या उम्मीद की जा सकती है. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में धारावी पुनर्विकास योजना रद्द करने का वादा किया है.’खुद बंगले में रह रहे, उनको कीचड़ में रखा’सीएम शिंदे ने कहा कि धारावी में 1-2 लाख लोग खराब स्थिति में रहते हैं, ये लोग कीचड़, गंदगी में रहते हैं. वहां आसपास बहुत ही गंदगी है. जबकि ये नेता खुद बड़े घरों और बंगलों में रहते हैं और गरीबों को कीचड़ में रखते हैं. सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि उनकी सरकार ने धारावी में सभी को घर देने का ऐलान किया है. एक घर की कीमत कम से कम एक करोड़ रुपए होगी तो 2 लाख करोड़ रुपए के घर वहां पर बनेंगे.सीएम शिंदे ने कहा कि वहां पर महाविकास अघाड़ी ने पहले बिल्डर को जो छूट दी थी उसमें अब कैपिंग कर दिया है. टीडीआर में कैपिंग कर दिया है. सबको घर देने की जिम्मेदारी दी है. पहले डेवलपर से उनकी जमती थी तो अब क्यों नहीं बन रही है. सीएम शिंदे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या मैच फिक्सिंग खत्म हो गया.सीएम शिंदे की महाविकास अघाड़ी को खुली चुनौतीसीएम शिंदे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार ने ढाई साल में जो काम किया और महायुति ने सवा दो साल में उससे ज्यादा काम कर दिया. उन्होंने एमवीए को खुली चुनौती देते हुए पूछा कि वह बताएं कि उन्होंने क्या किया है. ये भी बताना चाहिए कि आपने कितने काम रोक दिए और हमने कितने काम शुरू किए और कितनी कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं. सीएम शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाड़ली बहन योजना हमने शुरू की. उन्होंने उसका भी विरोध किया. ये लोग हमें फॉलो कर रहे हैं. हमारी सभी योजनाओं की नकल कर रहे हैं. लाड़ली बहना, लाड़ले भाई, लाड़ले किसानों का हमने कर्ज माफ करने का फैसला लिया तो उन्होंने भी ले लिया. एमवीए वाले हमारी कॉपी कर रहे हैं. महायुति की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगीमहाराष्ट्र की जनता जानती है कि ये देने वाले लोग नहीं प्रिंटिंग मिस्टेक करने वाले लोग हैं. उन्होंने राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल में योजनाएं शुरू तो कर दीं और जीत गए तो बाद में कहने लगे कि पैसे नहीं हैं और केंद्र से पैसे मांगने लगे. ये सीएम शिंदे ने कहा कि ये लोग झूठे और फरेबी हैं. अब जनता इन पर भरोसा नहीं करेगी. हमने लाड़ली बहनों के खाते में 5 किश्तें जमा कर दी हैं, क्यों कि हमको पता था कि आचार संहिता लगते ही यही लोग रोकेंगे और यही बोलेंगे कि नहीं देना है. क्यों कि विपक्ष इस योजना के खिलाफ कोर्ट गया था. बहनें एमवीए पर भरोसा नहीं करेंगी. उन्होंने तय कर लिया है कि महायुति की सरकार प्रचंड बहुमत से महाराष्ट्र में फिर आएगी.