आगरा में बोले CM योगी- बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश को देख रहे हो ना…
आगरा में बोले CM योगी- बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश को देख रहे हो ना…उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुरानी मंडी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता. और राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे. ‘बटेंगे तो काटेंगे’… सीएम योगी ने आगे कहा कि आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है. वो गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए… ‘बटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’…” हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने का कार्यक्रम करना है.”‘बंटेंगे तो कटेंगे..’बांग्लादेश का ज़िक्र कर आगरा में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.#Bangladesh । #UttarPradesh । #CMYogi । #Janmashtami pic.twitter.com/gg1ekBe2FN— NDTV India (@ndtvindia) August 26, 2024उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान देश के लोगों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी.