स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत; 20 जख्मी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत; 20 जख्मी उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh – Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं  इस हादसे में 4 की मौत हो गयी है. कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है. रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा.  रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबररेलवे मेडिकल कैन साइट पर पहुंच गया है और उत्तर पूर्वी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:- कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984- फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966- मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410- सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798- तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं.  ‼️HCM Dr @himantabiswa has been briefed about the derailment of Dibrugarh – Chandigarh express in Uttar Pradesh.HCM is monitoring the situation and the Government of Assam is in touch with relevant authorities.— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) July 18, 2024

उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button