स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलोनीवासियों का संकल्प, प्रतिदिन योग अभ्यास से होगा दिन की शुरुआत

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बोल छत्तीसगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित हुए। गुढ़ियारी में समाज के बंधुओं द्वारा भारत माता चौक, गुढ़ियारी स्थित श्रीकृष्णा लैंडमार्क सोसाइटी मे सामूहिक योग अभ्यास किया गया व प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया गया।

गौरतलब है कि सोसाइटी मे प्रत्येक सप्ताह के रविवार को भी योग अभ्यास होता हैं। जिसमें 30 से अधिक परिवार के 50 से ज़्यादा लोग सम्मलित होते हैं।
आयोजन टोली के प्रमुख धनंजय कोचर ने बताया की योग अभ्यास के साथ प्रत्येक शनिवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे व मातृशक्ति उपस्थित रहती हैं।
उक्त कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कवर्ड कैंपस गतिविधि के तत्वाधान पर सोसाइटी में निवासरत लोगों ने किया। कोचर ने कहा कि योग के माध्यम से लोगों में राष्ट्र भक्ति जागृत कर समाज मे धार्मिक परायणता बढ़ाना हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत साल 2015 से हुई थी। दरअसल, साल 2014 के सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था। इसके बाद 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की, जिसके बाद 21 जून, 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस?


योग दिवस मनाने के लिए 21 जून का दिन इसलिए तय किया गया, क्योंकि पंचांग के मुताबिक 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है। इसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं, जिसके बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सूर्य के दक्षिणायन होने पर इसका तेज कम हो जाता है, जिससे वातावरण अशुद्ध हो जाता है, कीटाणु उत्पन्न होते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने और तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए चुना गया है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम


इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 9वां संस्करण मनाया जा रहा है। हर साल इस दिन को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में बात करें इस साल की थीम की तो साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” तय की गई है।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button