कांग्रेस नेत्री ने किया भाजपा प्रवेश, ओम माथुर ने दी बधाई
टिकट कटने से परेशान विधायक हों या फिर बड़े नेता हर दिन कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर किसी दूसरे दल का हाथ थाम रहे
मुंगेली। विधायकों और युवा नेताओं के टिकट कटने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। टिकट कटने से परेशान विधायक हों या फिर बड़े नेता हर दिन कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर किसी दूसरे दल का हाथ थाम रहे हैं।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य और कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गयी हैं।

अंबालिका साहू कांग्रेस से बिल्हा विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी कर रही थी। वे छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य भी हैं, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2023 के विधानसभा में टिकट नहीं दिया तो शनिवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अंबालिका साहू ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गयी हैं।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के सामने उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। अंबालिका साहू के साहू के कांग्रेस छोड़ते ही मानों राजनितिक गलियारे में हड़कंप मंच गया हो, अंबालिका साहू की सदस्यता के लिए बड़ा आयोजन किया था।
- खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने राज्य शासन की निर्णायक पहल:अनियमितता करने वाली उचित मूल्य दुकानों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…
- राज्य के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा…
- कोण्डागांव की योगिता मंडावी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार…
- स्व. रजनी दत्तात्रेय उपासने के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन…
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘गाय धर्म एवं विज्ञान’ ग्रंथ का किया विमोचन…



