कांग्रेस नेत्री ने किया भाजपा प्रवेश, ओम माथुर ने दी बधाई
टिकट कटने से परेशान विधायक हों या फिर बड़े नेता हर दिन कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर किसी दूसरे दल का हाथ थाम रहे

मुंगेली। विधायकों और युवा नेताओं के टिकट कटने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। टिकट कटने से परेशान विधायक हों या फिर बड़े नेता हर दिन कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर किसी दूसरे दल का हाथ थाम रहे हैं।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य और कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गयी हैं।

अंबालिका साहू कांग्रेस से बिल्हा विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी कर रही थी। वे छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य भी हैं, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2023 के विधानसभा में टिकट नहीं दिया तो शनिवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अंबालिका साहू ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गयी हैं।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के सामने उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। अंबालिका साहू के साहू के कांग्रेस छोड़ते ही मानों राजनितिक गलियारे में हड़कंप मंच गया हो, अंबालिका साहू की सदस्यता के लिए बड़ा आयोजन किया था।
- बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्र अबूझमाड़ से लगे ग्राम कोंडे तक पहुँची स्वास्थ्य सेवाएँ, इंद्रावती नदी में स्वयं नाव चलाकर गाँव पहुँचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
- गुरु तेगबहादुर सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए दी अपनी शहादत : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री ने असम राइफल्स पर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
- एनएचएम कर्मचारियों द्वारा हड़ताल समाप्त करने का निर्णय स्वागतयोग्य : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- करोड़ों रूपए की जीएसटी चोरी का खुलासा: 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर की जीएसटी चोरी