स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर : प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है। कांग्रेस ने महिला वोटरों को साधने के लिए ‘नारी न्याय गारंटी’ की घोषणा की है। इस गारंटी के तहत कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देने का वादा किया है।
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएंगे। दरअसल लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के अलावा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय समेत कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि जब से राज्य बना है हमें यहां अच्छी सफलता नहीं मिली, लेकिन इस बार सभी लोकसभा क्षेत्रों से फीडबैक है और जनता इस बार हमें आशीर्वाद देने वाली है। कांग्रेस लोकसभा की अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेगी।