स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

जागरूक नेता : छत्तीसगढ़ में बारिश की दस्तक सुन रायपुर के नेता बंटी होरा ने बड़े नाले व नालियों की सफाई के लिए जोन स्तरीय बैठक ली…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मॉनसून अब कभी भी सक्रिय हो सकता है, जोकि रायपुर तक लगभग 15 जून तक सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी को देखते हुए राजधानी रायपुर के जोन क्र. 2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने इस संबंध में सजगता से जोन स्तरीय बैठक ली।

इस बैठक में बंटी होरा ने जोन क्रमांक 2 के समस्त वार्डों के सफाई ठेकेदार व वार्ड सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक ली है। जोन अध्यक्ष द्वारा लिए गए इस बैठक में मुख्य रूप से निर्देश दिया गया है कि बारिश के पूर्व मौसम को देखते हुए जोन क्र. 2 के सभी 07 वार्डों में नियमित रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पूर्ण संख्या हो एवं बड़े नालो की JCB मशीन से सफाई और छोटे नालियों की कर्मचारियों द्वारा सुचारू रूप से साफ सफाई जारी रहे ताकि रायपुर में बाढ़ जैसी स्तिथि या जलभराव न उत्पन्न हो सकें।

साथ ही यह भी बंटी होरा ने यह भी कहा कि वे स्वयं सभी वार्डो का दौरा करेंगे, यदि दौरे के समय कर्मचारियों की अनुपस्थिति मिली तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में भारत माता चौक में पाइप लाइन विस्तार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया एवं मौदहापारा में सफाई के लिए मशीन नहीं होने के कारण मैन्युअल सफाई करने के निर्देश दिए, तथा नालो के अंदर जो केबल है उन केबलो को हटाने के कड़ाई से आदेश दिया ताकि कचरा नालो में जाम न हो पाये। जोन अध्यक्ष बंटी होरा की अध्यक्षता में इस बैठक में मुख्य अभियंता शेखर सिंह, ZHO रवि लवण्या एवं जोन के समस्त ठेकेदार व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button