बेशकीमती जमीन पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण, शिकायत के बाद भी नही कोई कार्रवाई
दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। रैता में सड़क किनारे बेशकीमती सरकारी जमीन पर कांप्लेक्स का निर्माण लिखित शिकायत के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं उठ रहे सवाल ।
ग्राम पंचायत रैता में मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कांप्लेक्स का निर्माण कर लिया गया जब इसके निर्माण की नींव रखी जा रही थी तभी से गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत धरसीवा तहसीलदार से की थी जहां तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी कर स्थल निरीक्षण कर अतिक्रमण रोकने नोटिस जारी की गई परंतु अवैध अतिक्रमण धारी द्वारा तहसीलदार की बात को अनसुना कर लगातार निर्माण कार्य जारी रख आज कांप्लेक्स बना लिया गया।
इधर सरपंच ने कई बार लिखित शिकायत तहसीलदार को दिया यहां तक अवैध निर्माण को तुड़वाने पुलिस बल मांगा गया लेकिन तहसीलदार द्वारा भी किसी तरह का कोई सहयोग सरपंच व ग्रामीणों को नहीं की गई जिसके परिणाम स्वरूप आज अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कंपलेक्स बन गया है।
गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने हमें बताया और लिखित शिकायतों का पुलिंदा दिखाते हुए कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की जाएगी, साथ ही सरपंच विद्या भूषण वर्मा ने यह भी बताया कि तहसीलदार ने उनके खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई की धमकी देते हुए वर्षों से काबिज सरपंच के घर को ही तुड़वाने की बात कही है।
इधर हमने तहसीलदार जैन मैडम से उनके मोबाइल पर संपर्क कर जानकारी मांगी उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय आ जाइए जानकारी मिल जाएगी।
One Comment