कंस्ट्रक्शन, रिहाइशी इमारतें और… एक्सपर्ट ने बताया दिल्ली में दिन के बजाय रात में क्यों ज्यादा तड़पा रही गर्मी?
कंस्ट्रक्शन, रिहाइशी इमारतें और… एक्सपर्ट ने बताया दिल्ली में दिन के बजाय रात में क्यों ज्यादा तड़पा रही गर्मी?दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. चिलचिलाती धूप और हीटवेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. रात में भी गर्म हवाएं लोगों की नींद उड़ा रखी है. उत्तर-पश्चिमी भारत के आधे से ज्यादा हिस्सों में बीते एक हफ्ते से अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में सबसे गर्म रात रही. ऐसा बीते 12 साल में पहली बार हुआ है. आइए जानते हैं आखिर दिल्ली में दिन के बजाय रात में ज्यादा गर्मी क्यों लग रही है?दिल्ली स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट में सस्टेनेबल हैबिटेट प्रोग्राम का नेतृत्व करने वाले रजनीश सरीन समझाया कि आखिर राजधानी में दिन के बजाय रात में तापमान असामान्य रूप से ज्यादा क्यों रह रहा है. रजनीश सरीन ने NDTV से कहा, “दिल्ली जैसे बड़े शहरों में कंस्ट्रकशन और कंक्रीटाइजेशन (कंक्रीटीकरण) में काफी इजाफा हुआ है. कंक्रीट की इमारतें दिन में गर्मी को अब्सॉर्व करती हैं और रात के समय गर्मी छोड़ती हैं. यही कारण है कि रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट होती है. बड़े शहरों में ऐसा ही हो रहा है.’ मंगलवार की रात दिल्ली में सबसे गर्म रात रिकॉर्ड हुई. रात का न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा है. 12 साल पहले 2012 में दिल्ली की रात सबसे गर्म रिकॉर्ड हुई थी. तब तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.IMD के मुताबिक, अगले 3 रात तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर में गर्म हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि 20 जून को मौसम करवट बदल सकता है. तेज हवाओं के साथ दिल्ली में बारिश के आसार हैं. 21 और 22 जून को भी बारिश की संभावना जताई गई है.