Quick Feed
एक्ट्रेस लैला खान और 5 अन्य की हत्या मामले में कोर्ट ने परवेज टाक को सुनाई फांसी की सजा
एक्ट्रेस लैला खान और 5 अन्य की हत्या मामले में कोर्ट ने परवेज टाक को सुनाई फांसी की सजामुंबई की सत्र अदालत ने 2011 में अभिनेत्री लैला खान और पांच अन्य की हत्या के मामले में परवजे टाक को फांसी की सजा सुनाई है. जबकि सबूत मिटाने के लिए कठोर कारावास की सजा दी गई है. टाक को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत अन्य अपराधों के अलावा हत्या और सबूतों को नष्ट करने का दोषी पाया गया है. अभिनेत्री लैला, उनकी मां और उनके चार भाई-बहनों की फरवरी 2011 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी स्थित उनके बंगले में हत्या कर दी गई थी.
सरकारी पक्ष ने कोर्ट से आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की थी. सरकारी पक्ष का दावा है कि यह दुर्लभ मामला है और 2012 में सामने आए इस खौफनाक हत्याकांड ने बॉलीवुड जगत समेत पूरे भारत में सनसनी फैला दी थी.