Crew Movie Review in Hindi: ये क्रू तो क्रैश लैंडिग कराकर ही मानेगा, जानें कैसी है तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की क्रू, पढ़ें मूवी रिव्यू
Crew Movie Review in Hindi: ये क्रू तो क्रैश लैंडिग कराकर ही मानेगा, जानें कैसी है तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की क्रू, पढ़ें मूवी रिव्यूCrew Movie Review in Hindi: तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म क्रू रिलीज हो गई है. क्रू में दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा भी हैं. फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है. इससे पहले वह लूटकेस जैसी फिल्म बना चुके हैं. क्रू एक ऐसी फिल्म है जिसके ट्रेलर में ही काफी झोल नजर आ रहा था. ट्रेलर में ही लग रहा था कि इस तरह की कहानी को डायरेक्टर संभाल नहीं पाएगा. फिल्म जब शुरू हुई तो मुझे लगा कि इस बार भाई डायरेक्टर गच्चा दे गया है. ट्रेलर में झोल होते हुए भी यह कहानी को सरपट दौड़ा रहा है. कैरेक्टर हंसा रहे हैं. सिचुएनशल कॉमेडी फिट बैठ रही है. लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि मैं अपने यूटोपिया से बाहर आता हूं और समझ जाता हूं कि जिंदगी इतनी आसान नहीं. लगभग दो घंटे की इस फिल्म में डायरेक्टर काफी जौहर दिखाने की कोशिश करता है और रसों की बहार ले आता है. लेकिन वह कहानी को अपनी सहूलियत से तोड़ता-मरोड़ता है और देखने वाले के होश गुम कर देता है. बस यहीं हमारी उम्मीदें अर्श से फर्श पर आ जाती है. चलिए जानते हैं कैसी है क्रू और पढ़ते हैं मूवी रिव्यूरेटिंग: 2/5 स्टारडायरेक्टर: राजेश कृष्णनकलाकार: तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा.