क्रिकेटर umesh yadav के पिता का निधन, सोशल मीडिया में किया भावुक पोस्ट
Table of Contents
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ( umesh yadav ) के पिता का निधन हो गया है। पिता को खोने के बाद उमेश यादव ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट की है। इस पोस्ट के साथ तेज गेंदबाज ने पिता के साथ तस्वीर शेयर किया है। इस पोस्ट पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कमेंट कर दुख जताया है।
umesh yadav ने कहा- आपका मार्गदर्शन मेरे कंधों पर
उमेश यादव umesh yadav ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि पिताजी, आपका मार्गदर्शन का हाथ हमेशा मेरे कंधों पर रहेगा। भगवान शिव आपकी आत्मा को अनंत शांति प्रदान करें।’
उमेश यादव के पिता लंबे समय से थे बीमार
उमेश यादव के पिता 22 फरवरी बुधवार को अंतिम सांसे ली। उमेश के पिता लंबे समय से बीमार थे। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हुआ है चयन
उमेश यादव की बात करें तो इस समय वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें पहले दो टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। नागपुर और दिल्ली में इंडिया ने कंगारुओं को धूल चटाई है। चार मैच की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है।
फॉलो करें क्लिक करें
बता दें कि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उमेश यादव ने कुल 7 विकेट लिए थे। वहीं रणजी ट्रॉफी में विदर्थ बनाम पंजाब मुकाबले में खेले थे। हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था और उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।
उमेश भारत के लिए 54 टेस्ट मैच में 165 विकेट ले चुके हैं। उमेश वनडे क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं। उन्होंने आखिरी वनडे 2018 में और टी20 मैच पिछली साल खेला था।
2 Comments