स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़बस्तर संभाग
Trending

मौत या हत्या : भाजपा जिला मंत्री की संदिग्ध हालत में मिली लाश, लोगों ने जताई यह आशंका

बुधराम कतराम स्थानीय भाजपा नेता और जिला मंत्री थे। जिनकी लाश संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिली है।

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

हरिश साहू, बोल छत्तीसगढ़। जगदलपुर में भाजपा जिला मंत्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव सोमवार को घर से करीब दो किमी दूर सड़क किनारे पड़ा मिला है। भाजपा नेता की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर रवाना हो गए हैं। फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, चित्रकोट निवासी बुधराम कतराम स्थानीय भाजपा नेता और जिला मंत्री थे। वह सोमवार सुबह करीब 5 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था। काफी देर तक जब नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस बीच बास्तानार के पास सड़क किनारे शव पड़ा होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने शव की पहचान बुधराम कतराम के तौर पर की।

जानकारी मिलने पर भाजपा नेता, कांग्रेस विधायक राजमन बेजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। शव के सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। विधायक राजमन बेजाम ने बताया कि सड़क पर जूते पड़े मिले हैं। उससे आधा किमी दूरी पर शव मिला है। ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। जिसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है।

बुधराम चित्रकोट विधानसभा में खासी पकड़ रखते थे और आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टिकट की भी दावेदारी कर रहे थे। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली है। अभी मौत के कारणों को लेकर कई सवाल हैं, इनका जवाब जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Bol Chhattisgarh Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button