CSIR CRRI ने 12वीं पास के लिए 209 पदों पर भर्ती निकाली, सैलरी 81,100 तक, आवेदन प्रक्रिया और नोटिफिकेशन यहाँ देखें
CSIR CRRI ने 12वीं पास के लिए 209 पदों पर भर्ती निकाली, सैलरी 81,100 तक, आवेदन प्रक्रिया और नोटिफिकेशन यहाँ देखेंDelhi CSIR CRRI Recruitment 2025: सीएसआईआर-सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR CRRI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों सहित कुल 209 रिक्तियों को भरना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसआईआर सीआरआरआई के आधिकारिक वेबसाइट crridom.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, सिपाही के 39,481 पदों के लिए रिजल्ट जल्दCSIR CRRI Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी- 22 मार्च, 2025 (सुबह 10 बजे से)ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 अप्रैल, 2025 (सुबह 5 बजे तक) (इसके बाद, वेबसाइट लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा)लिखित परीक्षा की तिथि (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट): मई/जून 2025 के लिए संभावित रूप से निर्धारितकंप्यूटर/स्टेनोग्राफी में दक्षता परीक्षा की तिथि: जून 2025 के लिए संभावित रूप से निर्धारितCSIR CRRI Recruitment 2025: पदों की संख्याजूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: 177 पदजूनियर स्टेनोग्राफर: 32 पदCSIR CRRI Recruitment 2025: प्रति माह सैलरीजूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए 19,900 से 63,200 रुपये की सैलरी मिलेगी. वहीं जूनियर स्टेनोग्राफर पद पर उम्मीदवारों को 25,500 रुपये -81,100 रुपये की सैलरी मिलेगी. इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 घोषित, 22 राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी, डायरेक्ट लिंक CSIR CRRI Recruitment 2025: जरूरी योग्यता जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10+2 या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार कंप्यूटर टाइपिंग की गति और उपयोग में दक्षता हो.वहीं जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए 10+2 या समकक्ष योग्यता के साथ स्टेनोग्राफी में दक्षता होनी चाहिए. CSIR CRRI Recruitment 2025: आयु सीमासीएसआईआर-सीआरआरआई भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. BSSC ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, 682 पदों के लिए 37 साल तक वाले आवेदन करेंCSIR CRRI Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया एक प्रतियोगी लिखित परीक्षा द्वारा निर्धारित मेरिट सूची पर आधारित होगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी में प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. चयनित उम्मीदवार का प्रोविजनल पीरियड दो साल के लिए होगा.