Quick Feed

CUET Result 2024: क्या एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज घोषित करेगा, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

CUET Result 2024: क्या एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज घोषित करेगा, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेटCUET UG 2024 Result Date and Time: सीयूईटी रिजल्ट को लेकर एक बड़ी मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), आज यानी 10 जुलाई को सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 की घोषणा कर सकता है. हालांकि एनटीए ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना सीयूईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. बता दें कि सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 मई से 29 मई तक देश भर में आयोजित की गई थीं. CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजनसीयूईटी यूजी का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाना था, लेकिन इसमें देरी हुई. ऐसे में संभव है कि सीयूईटी रिजल्ट आज घोषित कर दिया जाए. लेकिन प्रैक्टिकल तौर पर इसकी संभावना कम है, क्योंकि एक दो लाख नहीं बल्कि 13 लाख स्टूडेंट को सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 का इंतजार है. दो दिन एनटीए ने सीयूईटी यूजी आंसर-की 2024 जारी किया था, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 9 जुलाई शाम 5 बजे तक थी. एनटीए द्वारा इन आपत्तियों के समाधान के बाद फाइनल आंसर-की फिर सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. MPSOS Result 2024: एमपीएसओएस रूक जाना नहीं 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, डायरेक्ट लिंक एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 से 29 मई तक किया गया था. परीक्षा हाइब्रिड मोड में देश भर के 379 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल 13, 47, 618 स्टूडेंट ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग पर एमसीसी का नोटिस, जुलाई अंत तक शुरू होने की संभावना

CUET Result 2024 Date: सीयूईटी यूजी रिजल्ट इस ङप्रते तक जारी किया जा सकता है. वहीं मीडिया की कई खबरों में सीयूईटी रिजल्ट के आज घोषित किए जाने की बात कही जा रही है. 
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button