CUET UG Answer Key 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
CUET UG Answer Key 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें चेकHow to Check CUET UG 2024 Answer Key: सीयूईटी यूजी की परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी आंसर-की 2024 जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2024 यानी कंबाइंट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की के साथ रेस्पांस शीट भी जारी की है. CUET UG Answer key 2024: डायरेक्ट लिंकNEET 2024 Result: नीट रिजल्ट घोषित,वेद सुनील कुमार और सैयद आरिफ़िन समेत 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 रैंक, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Linkएनटीए ने सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की 2024 जारी किया है. जिसपर 9 जुलाई तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है. एजेंसी सभी आपत्तियों के समाधान के बाद फाइनल आंसर-की जारी करेगा. इसके बाद सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. उम्मीद है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम 10 जुलाई 2024 तक घोषित कर दिए जाएं. हालांकि एनटीए ने इस संबंध में कोई डेट जारी नहीं की है.UGC NET 2024: कैंसिल हुई नेट परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब पेन और पेपर पर नहीं बल्कि इस मोड में होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 29 मई तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हालांकि जिन परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवार पहुंच नहीं सके थे, उनके लिए एजेंसी ने फिर से परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी, जिसमें 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है. डीयू, जामिया, जेएनयू, बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समते तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई यूनिवर्सिटी, कॉलेज और संस्थान में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. Board Exam 2025: अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख घोषित, 10 से 22 फरवरी तक चलेगी परीक्षासीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें|How to download CUET UG Answer Key 2024 सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं. इसके बाद कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पेज पर क्लिक करें. इसके बाद आंसर-की डाउनलोड पेज पर क्लिक करें. अब एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. ऐसा करने के साथ ही आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करें और अपने आंसर से इसका मिलान करें.