dairy dhamaka : डेयरी फार्म में धमाका, 18 हजार गायों की मौत
नईदिल्ली। dairy dhamaka डेयरी फार्म में धमाके से 18 हजार गाय की मौत हो गई। किसी हादसे में एक साथ गायों के मारे जाने की यह सबसे बड़ी घटना है। धमाके में एक व्यक्ति भी घायल हो गया है।
dairy dhamaka मशीन गर्म करने से हुआ धमाका
dairy dhamaka कास्त्रो काउंटी के शेरिफ सल्वाडोर रिवेरा ने बताया कि सोमवार को डिमिट के नजदीक साउथफोर्क डेयरी फार्म में एक धमाका हुआ, जिसके बाद आग लग गई। यह धमाका किसी उपकरण के अत्यधिक गर्म हो जाने से हुआ। आग की घटना की जांच की जा रही है।
फॉलो करें क्लिक करें
साउथफोर्क डेयरी जारी नहीं किया बयान
साउथफोर्क डेयरी ने अभी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। राज्य सरकार के बीमा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग की घटना की जांच की जा रही है लेकिन फिलहाल इस बारे में और जानकारी शेरिफ रिवेरा ही दे सकते हैं।
dairy dhamaka प्रवक्ता गार्डनर सेल्बी ने घायल हुए व्यक्ति के बारे में जानकारी देने से भी इनकार कर दिया। डिमिट न्यू मेक्सिको सीमा और दक्षिण पश्चिम में अमारिलो शहर, दोनों से करीब 80-80 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना अमेरिका के टेक्सस प्रांत के पैनहैंडल की है।
मरने वाली गायों का आधिकारिक आंकड़ा नहीं
वैसे अभी आधिकारिक तौर पर मरने वाली गायों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है लेकिन कास्त्रो काउंटी शेरिफ के कार्यालय की प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, “अनुमान है कि 18,000 मवेशी मारे गए हैं।”
स्थानीय समाचार संस्थान केएफडीए से बातचीत में शेरिफ रिवेरा ने कहा कि ज्यादातर जानवरों की मौत इसलिए हुई क्योंकि आग उस इलाके में फैल गई जहां गायों को दूध निकालने के लिए ले जाने से पहले जमा किया जाता है। उन्होंने कहा, “कुछ गाय बच भी गई हैं. कुछ ऐसी हैं जो घायल हैं लेकिन वे इस स्थिति में हैं कि उन्हें नष्ट ही करना पड़ेगा।”
इसे भी पढ़े- India Corona increased : देश में कोरोना का कहर, 29 लोगों की मौत, नए मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि