Quick Feed
बेटियों ने तोड़ दी पुरानी परंपरा, पिता को दिया कंधा-दी मुखाग्नि, रो दिए सब
बेटियों ने तोड़ दी पुरानी परंपरा, पिता को दिया कंधा-दी मुखाग्नि, रो दिए सबManendragarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बेटियों ने समाज को नई दिशा दिखाई है. उन्होंने खुद भी रूढ़ीवादी परंपरा तोड़ी और औरों को भी इसे छोड़ने को कहा. दरअसल, यहां दो बेटियों के पिता की मौत हो गई थी. उसके बाद बेटियों ने अंतिम यात्रा से लेकर मुखाग्नि तक सारे संस्कार बेटे की तरह निभाए.
Manendragarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बेटियों ने समाज को नई दिशा दिखाई है. उन्होंने खुद भी रूढ़ीवादी परंपरा तोड़ी और औरों को भी इसे छोड़ने को कहा. दरअसल, यहां दो बेटियों के पिता की मौत हो गई थी. उसके बाद बेटियों ने अंतिम यात्रा से लेकर मुखाग्नि तक सारे संस्कार बेटे की तरह निभाए.