Deadpool & Wolverine Hindi Trailer: दो सुपरहीरो दोनों ही शैतान, दुश्मनों की करेंगे नींद हराम, डेडपूल ऐंड वुलवरिन का हिंदी ट्रेलर रिलीज
Deadpool & Wolverine Hindi Trailer: डेडपूल ऐंड वुलवरिन या डेडपूल 3 का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस तरह से दो सुपरहीरो एक ही फिल्म में नजर आएंगे और इस बात ने फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं. इसकी वजह फैन्स को लंबे समय से अपने फेवरिट सुपरहीरो वुल्वरिन का इंतजार था. वही वुल्वरिन जो मर नहीं सकता और जिसके हाथों से लोहे के पंजे निकल जाते हैं. परदे पर इस किरदार को ह्यू जैकमैन ने निभाया है. एक बार फिर ह्यू जैकमैन की वुल्वरिन के तौर पर वापसी ने इशारा कर दिया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाने जा रही है. वैसे बता दें कि जब इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो डेडपूल ऐंड वुलवरिन के उस ट्रेलर ने 24 घंटे के अंदर ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का खिताब हासिल कर लिया था.डेडपूल ऐंड वुलवरिन के इस ट्रेलर को देख फैन्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. इस बार वुल्वरिन को खास कॉस्ट्यूम में पेश किया है. यूट्यूब पर ट्रेलर में इसे लेकर भी फैन्स के खूब कमेट आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि यह वुल्वरिन का अब तक का सबसे अच्छा दिखने वाला संस्करण है. कॉस्ट्यूम और हेयर स्टाइल 10 में से 10. वहीं हिंदी ट्रेलर देखकर फैन्स कह रहे हैं कि हिंदी ट्रेलर की वाइब ही अलग है.डेडपूल ऐंड वुलवरिन हिंदी ट्रेलरडेडपूल सीरीज की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इस बार डेडपूल में वुलवरिन की एंट्री की वजह से फैन्स का जोश दोगुना हो चुका है. मारवल स्टूडियोज की डेडपूल ऐंड वुलवरिन को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है. इस हॉलीवुड फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स डेडपूल के रोल में हैं जबकि ह्यू जैकमैन वुलवरिन का किरदार निभा रहे हैं. डेडपूल ऐंड वुलवरिन में मोरेना बेचरिन, एमा कोरिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उगम्स, करन सोन और मैथ्यू मैकफेडन भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे. मारवल स्टूडियोज की डेडपूल ऐंड वुलवरिन 26 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुग में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई