स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

भारी बारिश से दिल्‍ली बेहाल, तस्‍वीरों में देखिए देश की राजधानी का हाल

भारी बारिश से दिल्‍ली बेहाल, तस्‍वीरों में देखिए देश की राजधानी का हालRain in Delhi : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) बुधवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद से ही बेहाल है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हुआ तो कई जगहों पर ट्रैफिक जाम ने लोगों को परेशान किया. बारिश की बहुत सी तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोगों को बारिश के बाद की परिस्थितियों से जूझते देखा जा सकता है. जहां देखो वहां पर पानी ही पानी नजर आया. हालांकि दिल्‍ली के लोगों की परेशानी अभी टली  नहीं है. मौसम विभाग ने आज भी दिल्‍ली में भारी बारिश का अनुमान जताया है. आइए तस्वीरों में देखते हैं बारिश के बाद दिल्‍ली का हाल.  बारिश के कारण जगह-जगह पर जाम लग गया. इसके कारण ट्रैफिक रेंगता नजर आया. भारी बारिश के दौरान कई जगहों पर लोगों के वाहन खराब हो गए और उन्‍हें पानी से भरी सड़कों पर काफी परेशानी हुई.   दिल्‍ली के कई अंडरपास ऐसे थे, जिनमें पानी भर गया. इसके कारण रोजाना इन जगहों से गुजरने वाले लोगों को दूसरे रास्‍तों से अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ा. कई स्‍थानों पर जलभराव के कारण डिवाइडर तक मुश्किल से नजर आ रहे हैं और सड़कें पानी से लबालब हैं.  भारी बारिश के बाद कई स्‍थानों पर पानी का बहाव बहुत ही ज्‍यादा तेज था, जिसके कारण रास्‍ते से गुजरने वाले बहुत से लोगों को परेशानी हुई.  दिल्‍ली में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया और पुलिस ने कई मार्गों को बंद भी कर दिया. वाहनों से भरी रहने वाली कई सड़कों पर बारिश के बाद सिर्फ पानी ही पानी था और कई लोगों ने बारिश के बाद बाहर निकलने से परहेज किया. दिल्‍ली में भारी बारिश के बाद बहुत से लोग परेशान थे. हालांकि बाबा भोले के भक्‍त कांवड़ियों का उत्‍साह बारिश भी कम नहीं कर पाई.जगह-जगह जलजमाव को देखते हुए आम लोगों की मदद के लिए दिल्‍ली पुलिस भी मुस्‍तैद दिखी.  बारिश के बाद कई जगहों पर घुटनों तक पानी था और लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो इसे कैसे पार करें. कई जगहों पर वाहन चालकों को काफी पानी में से गुजरना पड़ा.  

भारी बारिश के बाद बुधवार को दिल्‍ली थम सी गई. शहर का एक बड़ा हिस्‍सा जलमग्‍न हो गया. तस्‍वीरों में देखिए भारी बारिश के बाद दिल्‍ली का हाल.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button