Quick Feed

हादसा या साजिश? गड्ढे में गिरने से मौत की असली वजह तलाश रही दिल्ली पुलिस

हादसा या साजिश? गड्ढे में गिरने से मौत की असली वजह तलाश रही दिल्ली पुलिसदक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में सोमवार को हुए एक हादसे में एक बाइक सवार (South Delhi Accident) की मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार ने कंट्रोल खो दिया, जिसके बाद दोपहिया वाहन डिवाइडर से टकरा गया और सीवेज के पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में 37 साल के बाइक सवार राशिद खान की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि राशिद खान सोमवार को वह सड़क पर पड़ा मिला. उसके सिर पर चोट लगी थी. इस बीच सवाल ये उठ रहा है कि बाइक सवार अपनी गलती से गड्ढे में गिरा या फिर उसे किसी ने पीछे से टक्कर मारी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि अगर आरोपी कोई और है, तो वह पकड़ में आ सके.बाइक सवार हादसे का शिकारपुलिस ने बताया कि यह हादसा  दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में हमदर्द अस्पताल के पास सोमवार को हुआ. एक युवक सिर में चोट के साथ सड़क पर पड़ा हुआ मिला था. घटनास्थल पर युवक की बाइक और हेलमेट भी पड़ा मिला. जिसके बाद उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.गड्ढे में गिरने से युवक की मौतदरअसल जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, वहां पर एक बड़ा सा गड्ढा बना हुआ है, जिसमें पानी भरा हुआ था.  इसी गड्ढे में गिरने के बाद युवक की मौत हो गई.  पुलिस के मुताबिक संगम विहार इलाके के रहने वाले मृतक राशिद खान के माथे पर बाईं तरफ लगभग 4 इंच लंबी और 1.5 गहरी चोट लगी थी. शक जताया जा रहा है कि वह पानी से भरे गड्ढे में सिर के बल गिरा, बेहोश हुआ और फिर डूब गया.खुद गिरा या किसी ने टक्कर मारी?पुलिस फिलहाल इस बात की जांच भी कर रही है कि क्या राशिद का एक्सीडेंट किसी अन्य वाहन के साथ टकराने की वजह से हुआ है या फिर गड्ढे की वजह से उसका बैलेंस बिगड़ गया था और वह खुद गिर गया. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 186(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.  पुलिस का कहना है कि राशिद की मौत डूबने से हुई या सिर पर चोट लगने से, इस बात का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.  

Delhi Accident: जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, वहां पर एक बड़ा सा गड्ढा है, जिसमें पानी भरा हुआ है. इसी गड्ढे में गिरने के बाद युवक की मौत हो गई. सवाल ये है कि बाइक सवार अपनी गलती से गड्ढे में गिरा या फिर उसे किसी ने पीछे से टक्कर मारी.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button