Bhupesh baghel के ट्वीट पर देवजी भाई पटेल का वार, स्कूल शिक्षा का ये कैसा हाल
मुख्यमंत्री bhupesh baghel छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा को लेकर क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा छत्तीसगढ़ सरकार और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मानना है।
प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर हमने राजधानी को पोस्टरों से पटा हुआ देखा था। जिसमें शिक्षा को लेकर सरकार ने खून डींगे हाँकि। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया उसमें आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रमुख है।
इसे भी देखें :- https://youtu.be/EPo3S1r_PTs
जहां गरीब और मध्यम परिवार बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने का सपना पूरा कर रहे हैं। जबकि हम अन्य शासकीय विद्यालयों की तुलना करेंगे तो पाते हैं कि सामान्य शासकीय स्कूल अभावों में चल रहा है।
जहां संसाधन की कमी तो है साथ ही शिक्षक भी अति आवश्यक है।
लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार केवल आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की ही बात करेगी।
मुख्यमंत्री bhupesh baghel ने एक समाचार पत्र के कटिंग शेयर करते हुए। स्कूल शिक्षा के विकास और सरकार के कार्यों का गुणगान किया।
मुख्यमंत्री bhupesh baghel ने ट्वीट करते हुए लिखा
ये तो शुरुआत है..
हम अपने बच्चों को शानदार शिक्षा और हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे. #CGKiShikshaKranti
Bhupesh baghel पर वार
मुख्यमंत्री bhupesh baghel के ट्वीट पर पूर्व विधायक व भाजपा ने देवजी भाई पटेल ने मुख्यमंत्री बघेल के ट्वीट पर वार करते हुए लिखा है।
ये तो शुरुआत है..❗
अंत क्या राजीव भवन के मल सफाई पर होगा❓
Selective Politics में आपकी मास्टरी है मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, पर ये बच्चों के साथ या उनसे जुड़े मुद्दों के साथ नहीं करना चाहिए।
इसे भी देखें :- https://bolchhattisgarh.in/ind-vs-aus-special-day-for-pujara-as-he-is-set-to-play-his-100th-test-india-eyes-to-extend-the-lead/