स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

संसद में संविधान पर चर्चा :महुआ मोइत्रा के बयान पर सत्तापक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

संसद में संविधान पर चर्चा :महुआ मोइत्रा के बयान पर सत्तापक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक आधे घंटे के लिए स्थगितलोकसभा में संविधान पर चर्चा हो रही है. अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, ‘हमारे देश की अर्थव्‍यवस्‍था तेजी से ऊपर जा रही है, लेकिन दूसरी ओर 82 करोड़ लोग सरकारी अन्‍न पर जिंदा हैं. देश में 2 तिहाई हिस्‍से पर कुछ परिवारों का हिस्‍सा है. ऐसे में सरकार को ये बताया चाहिए कि देश के निचले तबगे की प्रतिव्‍यक्ति आय क्‍या है? सरकार अगर ये आंकड़े जारी कर दे तो स्थिति साफ हो जाएगी.’  इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान पर बहस शुरू करते हुए कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा जैसे संविधान एक पार्टी की देन है. संविधान ने प्रजा को नागरिक बनाया.  इस दौरान राजनाथ सिंह ने श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी और वीर सावरकर का जिक्र किया, जिस पर विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. इसके बाद केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने संसद में संविधान पर चर्चा में कहा, ‘हमारे संविधान में संवाद, चर्चा की परंपरा रही है. इंसाफ, उम्‍मीद की ज्‍योत है संविधान. संविधान न्‍याय की गांरटी है. स्‍वतंत्रता आंदोलन से निकली आवाज है संविधान.’ सदन में सबसे पहले 13 दिसंबर को हुए संसद पर आतंकी हमले को नाकाम करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय बहस शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बहस का जवाब देने वाले हैं. भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर इस दौरान चर्चा होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संविधान पर बहस की शुरुआत करेंगे. भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी सदस्यों को 13-14 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. प्रश्नकाल के तुरंत बाद चर्चा शुरू होगी, जो सदन के एजेंडे में भी सूचीबद्ध है. संसद पर हमले की आज बरसी भी है. Parliament Session LIVE… 

Parliament Session: देश में संविधान के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में चर्चा हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इस पर अपनी राय रखेंगे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button