स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी बाईक रैली में हुए शामिल…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बीजापुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण में संसदीय क्षेत्र बस्तर का मतदान 19 अप्रैल को निर्धारित है। जिले के सभी मतदाताओं लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय की अगुवाई में आज वृहद रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की रैली निकालकर जिले के मतदाताओं को जागरूक किया जिसमें सीआरपीएफ के जवानों, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने बाईक रैली, शासकीय एवं निजी चार पहिया वाहनों की रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करते हुऐ मताधिकार का महत्व बताया रैली कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर नया बस स्टैण्ड होते हुऐ नया जीएडी कालोनी से लोहा डोंगरी पहुंचे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु दिलाई शपथ – लोहाडोंगरी में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस जवान एवं उपस्थित विशाल जनसमुदाय को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने लोकतंत्र पर अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुऐ बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई और बिना किसी डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले में मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने की अपील की।

पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और पूरी तैयारी के साथ होगा मतदान – पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ कहा कि बीजापुर जिले की संवेदनशीलता को मददेनजर रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान एवं निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया विधिवत रूप से पूरी की जाएगी। बिना डर, भय के सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

लगातार “स्वीप” कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहेगा – स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि जिले में मतदान का प्रतिशत बहुत कम है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग दिशा-निर्देश एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लगातार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है ताकि अपने मताधिकार का उपयोग कर एक जागरूक नागरिक बने और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाए। इसी क्रम में होली मिलन समारोह आयोजित हो चूकि है। आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हो रहा है। इसके साथ ही लगातार विविध प्रतियोगिता, खेल-कूद क्रिकेट इत्यादि गतिविधि 12 अप्रैल तक आयोजित रहेगी।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button