छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

अनन्तश्री विभूषित स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का दिव्य पदार्पण

रायपुर। राजधानी रायपुर के रांवाभाठा में ऋग्वेदीय पूर्वाग्म्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु-शङ्कराचार्य अनन्तश्री विभूषित स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का दिव्य पदार्पण शनिवार दिनांक 04 जुलाई 2025 को आषाढ़ शुक्ल नवमीं को होने जा रहा है, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:–

शाम सत्र -04 जुलाई 2025 (संगोष्ठी)सुबह सत्र – 05 जुलाई 2025 (दर्शन, दीक्षा, संगोष्ठी)शाम सत्र – 05 जुलाई 2025 (संगोष्ठी)सुबह सत्र – 06 जुलाई (दर्शन, दीक्षा, विशाल संगोष्ठी टोप. 12 बजे)शाम सत्र – 06 जुलाई 2025 (संगोष्ठी)सुबह सत्र – 07 जुलाई (दर्शन, दीक्षा, संगोष्ठी)शाम सत्र – 07 जुलाई 2025 (दुर्ग पुरी इंटरसिटी प्रस्थान पुरी)

कार्यक्रम की जानकारी के लिए इन नंबर पर संपर्क करें सम्पर्क -9340121463, 9575915999, 9826545202, 7987696534

Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button